नई दिल्ली, अगस्त 10 -- ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खामोश चल रहा है। पिछले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर वे ओपनर के तौर पर नजर आए, लेकिन वहां भी एक पारी को छोड़ दें तो बाकी चार पारियों में फ्लॉप ही रहे। एक पारी में भी उनका स्कोर 47 था, जबकि दो महीने में 6 टी20 इंटरनेशनल मैच उन्होंने खेल लिए हैं और एक बार भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। पिछली 6 पारियों को उठाकर देखें तो वे ओपनिंग के साथ-साथ नंबर 7 पर खेले हैं, लेकिन एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों में ग्लेन मैक्सवेल ने पारी की शुरुआत करते हुए 5 मैचों में 90 रन बना सके। उनका औसत सिर्फ 18 का था, जबकि स्ट्राइक रेट अच्छा खासा था। इसके बाद जब प्रमुख ओपनर ऑस्ट्रेलिया के लौटे तो ग्लेन मैक्सवेल को फिर से फिन...