नई दिल्ली, अगस्त 14 -- दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी, जबकि अफ्रीका ने दूसरे मैच में दमदार वापसी करते हुए सीरीज को बराबर किया। शनिवार को तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। ग्लेन मैक्सवेल को 2500 रन और 50 विकेट वाला पहला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर बनने के लिए एक विकेट की जरूरत है। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, मलेशिया के वीरनदीप सिंह और पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इनमें से शाकिब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 2500 रन और 100 विकेट ले...