नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- ऑस्ट्रेलिया के स्टार हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारतीय खिलाड़ियों को मिलाकर एक ऑलटाइम ODI XI चुनने को कहा गया। इस टीम में मैक्सवेल ने भारत के सबसे अधिक 6 खिलाड़ियों को चुना, जिसमें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी है। वहीं 5 प्लेयर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से चुने। इस दौरान मैक्सवेल ने एक भी खिलाड़ी इंग्लैंड की टीम का ना चुनकर इंग्लिश टीम की घनघोर बेइज्जती की है। सलामी जोड़ी के लिए मैक्सवेल ने भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को चुना। उनके इस फैसले ने डेविड वॉर्नर, मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट जैसे कई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों को बाहर कर दिया। तीसरे नंबर पर, उन्होंने विराट कोहली को चुना और उन्हें अपनी पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज बताया। यह भी पढ़ें- टेस्...