नई दिल्ली, जुलाई 18 -- जिम्बाब्वे के दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हो गए हैं। चोट के चलते ग्लेन फिलिप्स जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के साथ जारी टी20 ट्राई सीरीज और फिर इसके बाद खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वे खेल नहीं पाएंगे। राइट ग्रोइन में इंजरी है। इस वजह से वह टी20 ट्राई सीरीज और टेस्ट सीरीज से दूर रहेंगे। फिलिप्स को जिम्बाब्वे दौरे से पहले मेजर लीग क्रिकेट यानी एमएलसी के फाइनल के दौरान चोट लगी थी। जिम्बाब्वे पहुंचने पर फिलिप्स की इंजरी की देखभाल की गई और माना गया कि उन्हें ठीक होने में कई हफ्ते लगेंगे। कवर के तौर पर टीम में शामिल हुए टिम रॉबिन्सन, दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज के बाकी मैचों के लिए टीम के साथ बने रहेंगे। फिलिप्स ने ए...