गोरखपुर, फरवरी 22 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ ऑप्टोमेट्री के 35 छात्र ग्लूकोमा कार्यशाला में शामिल हुए। इसका आयोजन श्रीराममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने किया। छात्रों ने दो दिवसीय ग्लूकोमा प्रयोगशाला में प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों के साथ विश्वविद्यालय के दो शिक्षक कुंवर अभिनव सिंह राठौर व सुप्रिया गुप्ता ने भी प्रतिभाग लिया। श्रीराममूर्ति मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत संचालित ऑप्थाल्मोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीलिमा मेहरोत्रा द्वारा ग्लूकोमा व उससे होने वाली तमाम दिक्कतों के बारे में जानकारी साझा की गई। साथ ही ग्लूकोमा एक्सपर्ट्स द्वारा उपचारों के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों के लिए यह एक नया और सुखद अनुभव रहा। इस आयोजन में...