बेगुसराय, मई 15 -- बेगूसराय। भीषण गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों की सुविधा के लिए ग्लूकोज व ओआरएस पावडर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करनी होगी। यह आदेश डीईओ राजदेव राम ने जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को जारी किया है। उन्होंने आदेश में कहा है कि विद्यालय प्रांगण को साफ, स्वच्छ व हरा-भरा रखा जाएगा। बच्चों को पीने का स्वच्छ पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यालय के चापाकल व नल को चालू व दुरूस्त रखना होगा। बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए डिटॉल, साबुन, हैंडवाश पर्याप्त मात्रा में रखने को कहा गया है। विद्यालय आने वाले सभी बच्चों को छाता साथ में लाने के लिए निर्देश जारी करने को कहा गया है। ताकि धूप से बचाव हो सके। निर्देश में कहा गया है कि अन्य आवश्यक सुविधाओं का ख्याल रखते हुए विद्यालय में बच्चों का ...