मेरठ, मई 22 -- ब्रहमपुरी थाने में महिला के इलाज के दौरान ज्यादा ग्लूकोज चढ़ने से हालत बिगड़ी गई। महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला अलका त्यागी के पति मुकेश त्यागी के डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक ब्रहमपुरी शास्त्री की कोठी निवासी मुकेश त्यागी ने बताया कि बीते 17 मई उनकी पत्नी अल्का त्यागी को हल्का बुखार था। पत्नी को एक नर्सिंगहोम में दिखाने ले गए। जहां डॉक्टर ने दबाब बनाकर अपने नर्सिंगहोम में भर्ती कर लिया। पत्नी को कर्मचारी द्वारा 19 से 20 बोतल ग्लूकोल चढ़ा दिया। ज्यादा ग्लूकोज के कारण उनका पेट फुल गया और फेफडो मे पानी भरने के कारण सास लेने में दिक्कत होने लगी। डॉ की लापरवाही की वजह से पत्नी की हालत बिगड़ी गई। पत्नी को एबुलेंस में ऑक्सीजन लगवाकर गाजियाबाद ले गए।...