नई दिल्ली, जनवरी 16 -- ग्लोइंग स्किन हर किसी को चाहिए। लेकिन जरूरी नहीं कि इसके लिए आप हर बार महंगे-महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स ही लें। कई बार सस्ती होम रेमेडीज भी काफी मैजिकल साबित हो जाती हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए आपने आइस क्यूब्स के इस्तेमाल के बारे में तो सुना ही होगा? आइस क्यूब्स से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, पफीनेस कम होती है और स्किन पहले से ज्यादा हेल्दी और ग्लोइंग बनती है। डायटिशियन शिल्पा अरोड़ा कहती हैं अगर आपको चमकती हुई ग्लास स्किन चाहिए तो घर पर ये 4 तरह के आइस क्यूब्स बना सकती हैं। ये आपके पोर्स को टाइट करने, ग्लो बूस्ट करने, इन्फ्लेमेशन को कम करने और स्किन को नेचुरली रेडिएंट बनाने में मदद करते हैं। तो चलिए जानते हैं इन 4 तरह के आइस क्यूब्स को बनाना कैसे है।बीटरूट आइस क्यूब्स बीटरूट आइस क्यूब्स बनाने के लिए चुकंदर के रस क...