कानपुर, जनवरी 10 -- सरवनखेड़ा। औद्योगिक क्षेत्र रनियां के खानपुर खड़ंजा रोड पर स्थित एक कागज का ग्लास बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से नवनिर्मित टीनशेड जलकर खाक हो गया। घटना के बाद फैक्ट्री कर्मियों ने निजी संसाधन से आग बुझाने के प्रयास शुरू करते हुए मालिकान, पुलिस व दमकल को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। खानपुर खड़ंजा रोड स्थित ओंकारेश्वर पेपर फैक्ट्री में कागज का गिलास बनाने का काम किया जाता है। शनिवार शाम करीब चार बजे नवनिर्मित टीन शेड के अंदर फैले कचरे को वहां पर मौजूद मजदूर जलाकर आग ताप रहे थे और इसी दौरान आग शेड में भरे कबाड़ के ढेर में भी पकड़ ली और आग की लपटें आसमान छूने लगीं तथा धुएं का गुबार छा गया। घटना के बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री कर्मियों के साथ आग बुझाने में जुट गए। इधर घटना की ...