नई दिल्ली, जून 29 -- दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक और परफॉर्मिंग आर्ट फेस्टिवल में से एक ग्लास्टनबरी में इस बार नजारा कुछ अलग था। इंग्लैंड के समरसेट में आयोजित इस फेस्टिवल में लोगों ने एक विशाल उड़ती हुई 'ड्रैगनफ्लाई के नीचे म्यूजिक बीट्स पर जमकर डांस किया। असल में यह कोई ड्रोन नहीं बल्कि रॉयल नेवी का एक रिटायर्ड हेलिकॉप्टर है, जिसे ड्रैगनफ्लाई में बदला गया है। इस हेलिकॉप्टर पर लगाए गए हाई-पावर स्पीकर और लाइट ने माहौल को और भी जबरदस्त बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...