बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- सूरतगंज (बाराबंकी)। ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुतुलूपुर में संचालित रोशनी माइक्रो इंटर प्राइजेज का पुष्टाहार प्लांट इन दिनों सवालों के घेरे में है। यहां पर बुधवार को काम करने वाली महिलाएं बिना ग्लब्स, हेडकवर के कार्य करती मिली। यहां पर चप्पल पहनकर पैकेटों की पैकिंग करती दिखी। प्लांट में बोरियां व पैकेटों का रख रखाव बेहद खराब मिला। जिससे पोषाहार की गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है। नियमित जांच न होने से यह हालात बने हैं। 21 महिलाओं का है स्टॉफ: प्लांट में तीन शिफ्टों में 21 महिलाएं लगातार काम करती हैं और रोजाना करीब 5 मीट्रिक टन पुष्टाहार तैयार किया जाता है। लेकिन भारी उत्पादन के बीच स्वच्छता और सुरक्षा मानकों पर गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। पड़ताल के दौरान यह साफ देखा गया कि अधिकांश महिलाएं पैरों में ...