गोपालगंज, जुलाई 23 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला सूचना व जनसंपर्क विभाग के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में जिले के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने ग्रामीणों को विभिन्न आपदा बाढ़, अगलगी व भूकंप आदि से बचाव की जानकारी दी। जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के दिघवा दुबौली दक्षिणी पंचायत के महादलित बस्ती के मीरा टोला बाजार चौक, सिंहासनी मेला और बंगरा पंचायत दलित बस्ती कचहरी स्थलों पर लोक कल्याण सेवा आश्रम गोपालगंज के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की। जिसमें नाटक व संदेशों के माध्यम ग्रामीणों को जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...