नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) के आईपीओ से पहले उसके संस्थापकों पर पैसों की बारिश हो रही है। कंपनी ने अपने चारों संस्थापकों को वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) में एकमुश्त परफॉर्मेंस इंसेंटिव दिया। यह इंसेंटिव उनके वेतन को काफी बढ़ा देने वाला साबित हुआ, खासकर कंपनी के आईपीओ से पहले के इस दौर में। सीईओ ललित केशरे को कुल 188.64 करोड़ रुपये मिले, जिसमें से 185.66 करोड़ रुपये सिर्फ इंसेंटिव के थे। सीओओ हर्ष जैन को 149.58 करोड़ रुपये मिले, जिसमें 146.65 करोड़ रुपये इंसेंटिव के थे। सीएफओ ईशान बंसल को 136.96 करोड़ रुपये (133.97 करोड़ रुपये इंसेंटिव) और सीटीओ नीरज सिंह को 151.32 करोड़ रुपये (148.3 करोड़ रुपये इंसेंटिव) मिले। चारों संस्थापकों को मिलाकर कुल 614 करोड़ रुपये का इंसेंटिव मिला।कंपनी के नेट प्रॉफिट से भी ज्यादा इं...