नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- Sudeep Pharma IPO Details: अगर आप ग्रो और फिजिक्स वाला के आईपीओ पर दांव नहीं लगा पाए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। सुदीप फार्मा का आईपीओ 21 नवंबर को खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ 25 नवंबर तक खुला रहेगा। आज कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड भी सेट कर दिया है।क्या तय हुई कीमत सुदीप फार्मा आईपीओ का प्राइस बैंड 563 रुपये से 593 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 25 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14825 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, यह आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट का है। इसलिए इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी।क्या है आईपीओ का साइज सुदीप फार्मा लिमिटेड का साइज 895 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 16 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत कं...