बागपत, अक्टूबर 7 -- नगर के ग्रोवैल गल्र्स स्कूल में छात्राओं में नेतृत्व क्षमता एवं उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने हेतु इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की नई छात्र प्रतिनिधि परिषद का गठन किया गया। चयनित छात्राओं को उनके पदों के अनुसार बैज और सैश (सम्मान पट्टी) पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हेड गर्ल के रूप में कक्षा 12 की सलोनी, वाइस हेड गर्ल कक्षा 11 की आरुषि, कल्चरल हेड सिया, स्पोट्र्स हेड प्रतिष्ठा, डिसिप्लिन हेड अदिति व एकेडमिक हेड अनामिका को जिम्मेदारियों का दायित्व सौंपा गया। विद्यालय के चारों हाउसों के कैप्टन एवं उप कैप्टन को भी बैज और सैश पहनाकर पदभार ग्रहण कराया गया। आर्य हाउस कैप्टन मन्नत, आध्या हाउस कैप्टन अवनी नैन, अनंत हाउस कैप्टन अवनी राठी तथा अपर्णा हाउस कैप्टन साक्षी शामिल रहीं। सभी ह...