बागपत, अप्रैल 29 -- शहर की खत्री गढ़ी स्थित ग्रोवेल स्कूल में संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रतिभाशाली छात्रों को तलाशने के लिए संगीत मंच तैयार किया गया। प्रतियोगिता में अनेक विद्यार्थियों द्वारा शानदार संगीत व गायन प्रतिभा का प्रस्तुतीकरण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक विश्वास चौधरी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि संगीत का हिंदी नाम गीत शब्द में सम् जोड़कर संगीत शब्द बना है, जिसका अर्थ है गान- सहित। माना जाता है कि सुर में गाने वाले लोगों के कंठ में स्वयं सरस्वती विराजमान रहती है। इसी क्रम में गायन, वादन अन्य संगीत माध्यम से कला को तरासने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के माध्यम से उत्कृष्ट संगीत समूहों, कलाकारों संगीतकारों, संगीत रचनाओं की पहचान करने का कार्य किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 3 ...