बागपत, अक्टूबर 9 -- समाजसेवा और जनजागरूकता को बढ़ावा देने के लिए अग्रवाल महासंघ एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में ग्रोवैल स्कूल गल्र्स विंग में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रा आन्या को प्रथम तथा नाबिया को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में सांची प्रथम एवं अंजलि द्वितीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। ग्रोवैल स्कूल को-एड विंग के मेधावी छात्र वैभव अग्रवाल को नीट परीक्षा एवं कक्षा 12वीं में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 11,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...