बागपत, जुलाई 15 -- बदलते समय और तकनीकी क्रांति को ध्यान में रखते हुए ग्रोवेल गल्र्स स्कूल में सोमवार को एआई कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन कटालिक्स लैब्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वंश जैन और वैक्सलोर के संस्थापक व तकनीकी प्रमुख पुष्पक गोयल ने किया। दोनों विशेषज्ञों ने छात्राओं को एआई की दुनिया, उसकी कार्यप्रणाली, उपयोगिता और उससे जुड़ी सावधानियों की जानकारी दी। कार्यशाला में छात्राओं को चैट जीपीटी, गूगल एआई स्टूडियो, गामा एआई, परप्लेक्सिटी एआई जैसे अत्याधुनिक उपकरणों से परिचित कराया गया। सत्र के दौरान एआई के लाभ, जैसे तेज़ जानकारी प्राप्त करना, कंटेंट निर्माण में सहायक होना, समय की बचत और संभावित हानियां, जैसे डेटा की सुरक्षा और अत्यधिक निर्भरता आदि पर भी चर्चा हुई। प्रधानाचार्य डॉ. कमलदीप जिंदल ने कहा कि आज...