नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- ग्रॉसरी सभी घरों में आती है, हर महीने उन्हें समेटना, सुरक्षित रूप से रखना जरूरी है, ताकि वो लंबे समय तक चलें। ऐसे में आपके पास सही कंटेनर डब्बा होना चाहिए। मार्केट में कई तरह के सस्ते प्लास्टिक स्टोरेज कंटेनर मिल जाएंगे, परंतु इनमें खाने पीने का सामान रखना बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। यहां BPA फ्री कंटेनर बॉक्स के बेस्ट विकल्प उपलब्ध हैं, जिनमें खाने पीने की सभी चीजें लंबे समय तक फ्रेश रहती हैं। साथ ही साथ उनका फ्लेवर भी मेंटेन रहता है। ये कंटेनर्स टॉक्सिंस रिलीज नहीं करते और ग्रॉसरी पूरी तरह सुरक्षित रहती है। तो ज्यादा न सोचें, मोबाइल उठाएं और अपनी आवश्यकता अनुसार सही विकल्प का चयन करें। CELLO का 18 पीस का प्लास्टिक स्टोरेज कंटेनर जार प्रीमियम क्वालिटी मटेरियल से तैयार किए गए हैं। ये BPA फ्री हैं, जिसमें खाना पूरी तर...