नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- लोकल मार्केट में आपको कई तरह के प्लास्टिक के डब्बे मिल जाएंगे परंतु उनमें खान रखना सुरक्षित नहीं है। कई बार प्लास्टिक मटेरियल टॉक्सिंस रिलीज करते हैं, जिससे लंबे समय तक उनमें ग्रॉसरी आइटम रखने पर उनका असल स्वाद और फ्लेवर बिगाड़ सकता है। वहीं वे जल्दी खराब हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे किचन कंटेनर/डब्बे जिनमें आप बेफिक्र होकर अपना ग्रॉसरी स्टोर कर सकते हैं। इस प्रकार किचन भी ऑर्गेनाइज्ड रहता है और खाने पीने की चीजें भी सुरक्षित रहती हैं। ग्रॉसरी आइटम जल्दी खराब हो जाते हैं, तो अब समय है आप अपना डब्बा बदलें। ये एयर टाइट कंटेनर प्रीमियम क्वालिटी मेटेरियल से तैयार स्टोरेज जार एक अच्छा विकल्प है। इन ट्रांसपेरेंट कंटेनर में ग्रोसरी की सभी चीजें आराम से स्टोर की जा सकती हैं। ये टॉक्सिंस रिलीज नहीं...