एचटी, नवम्बर 10 -- दिल्ली के सिंगर-कंपोजर और प्रोड्यूसर सिद्धांत भाटिया को उनके एल्बम 'साउंड्स ऑफ कुंभ' के लिए 68वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। उन्हें सितार वादक-कंपोजर अनुष्का शंकर और शंकर महादेवन के शक्ति बैंड के साथ नॉमिनेट किया गया है। यह म्यूजिशियन अपने मल्टी-कोलैबोरेटिव प्रोजेक्ट जिसमें ग्रैमी विजेताओं और नॉमिनी सहित 50 वैश्विक कलाकार शामिल हैं। संगीकारों का कहना है कि भारत की संस्कृति और आध्यात्मिकता के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है। यह एल्बम 2025 में होने वाले महाकुंभ को समर्पित है। एचटी सिटी के साथ एक बातचीत में उन्होंने कहा, "यह पूरे देश के लिए बहुत खुशी का पल है, क्योंकि हमने यह एल्बम महाकुंभ के लिए बनाया था। यह हमारी संस्कृति, परंपरा और विरासत को दिखाता है और अब पूरी दुनिया इसके बार...