गुड़गांव, नवम्बर 16 -- गुरुग्राम। ग्रैप-3 के कारण गुरुग्राम के 350 ट्रांसपोर्टरों के 40 प्रतिशत ट्रकों के प्रवेश एनसीआर में रोक लग गई है। जिससे ट्रांसपोर्ट उद्योग की परेशानी बढ़ गई है। ग्रैप लागू होने के बाद बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल चार-पहिया वाहनों का संचालन आसपास के जिलों में प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिससे उद्योगो के सामानों की सप्लाई प्रभावित हो गई है। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि गुरुग्राम जिले में 350 ट्रांसपोर्टर है। इन ट्रांसपोर्टरों के पास 30 हजार हजार से अधिक ट्रकें हैं। जो उद्योगों के सामान बाहर से ले आते हैं और ले जाते हैं। ग्रैप-3 प्रभावित होने से ट्रांसपोर्टरों के 40 प्रतिशत यानी 12 हजार ट्रक खड़े हो गए है। इसमें बीएस-4 ट्रकें हैं जो ट्रक खड़े होने से चालक-परिचालकों को छुट्टी...