गुड़गांव, नवम्बर 17 -- सोहना। दिल्ली समेत पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप-3) के तहत सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर रोक लगाए जाने के बाद, सोहना नगर परिषद प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। परिषद ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए विशेष टीम गठित की है और बीते एक सप्ताह में पांच स्थानों पर निर्माण कार्य करने वालों पर 90 हजार का भारी जुर्माना लगाया है। राज्य सरकार के आदेशों का पालन करते हुए, नगर परिषद प्रशासन ने क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। भवन निरीक्षक मनोज शिवाच और एसडीओ राजपाल खटाना के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है, जिसे अरावली पहाड़ी क्षेत्र समेत सोहना के सभी 21 वार्डों में होने वाले निर्माण कार्यों पर चौबीसों घ...