फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- - बिना नक्शा पास कराए बनाए जा रहे हैं दर्जनों मकान व दुकानें साथ में -मोहना रोड पर सीमेंट की सड़क की हो रही हैं खुदाई -बल्लभगढ़ के प्रदूषण को लेकर किसी को चिंता नहीं ------ बल्लभगढ़, संवाददाता। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर ग्रैप तीन की पाबंदियां लागू हैं। इसके बावजूद जिले में निर्माण कार्य जारी हैं। एक ओर अवैध निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मोहना रोड पर बनने वाले एलिवेटेड पुल के निर्माण के लिए डाली जाने वाली सीवर लाइन के लिए सड़क खोदी जा रही है। इसके चलते बल्लभगढ़ का प्रदूषण करीब एक महीने से खराब स्थिति में बना हुआ है। बल्लभगढ़ के तिगांव रोड पर पंडित पैलेस के पीछे वाले रोड पर पूरी अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही है, इन दिनों कई मकान और दुकानों का निर्माण जोरों पर चल रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड औ...