नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के कारण ग्रैप चार की पाबंदियां लागू हो गई हैं। इसके मद्देनजर दिल्ली के बॉर्डरों पर आवश्यक वस्तुओं जैसे दाल, चावल, दूध, फल, सब्जियां व अन्य संबंधित उत्पादों के अतिरिक्त दूसरी वस्तुओं को लाने और ले जाने वाले ट्रकों पर रोक लग गई है। इससे व्यापारियों ने तीन दिनों के दौरान डेढ़ सौ करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई है। सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि ग्रैप चार की पाबंदियों के कारण दिल्ली के व्यापार और मंडियों पर असर पड़ेगा। रविवार से लेकर अगले तीनों में दिल्ली के व्यापार में 100 करोड़ रुपये और मंडियों के व्यापार में 50 करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका है। इलेक्ट्रॉनिक्स, फुटवेयर समेत अन्य वस्तुओं के ट्रक अब दिल्ली से बाहर नहीं जा सकेंगे और न ही इनके ट्र...