नोएडा, नवम्बर 11 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। बढ़ते प्रदूषण के चलते मंगलवार से नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी ग्रैप-ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-3 लागू हो गया। ऐसे में मेट्रो, रेलवे समेत अन्य महत्वपूर्ण चीजों को छोड़कर बाकी सभी तरह के निर्माण कार्य बंद हो गए हैं। ऐसे में अब सरकारी स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों को पूरा करने में और देरी होगी। महत्वपूर्ण रूप से दिल्ली-नोएडा को जोड़ने के लिए बन रहे चिल्ला एलिवेटेड रोड समेत करीब एक दर्जन बड़ी परियेाजनाओं का काम बंद हो जाएगा। ये परियोजनाएं अब देरी से पूरी होंगी। नोएडा शहर में इस समय रेलवे या मेट्रो से जुड़ा कोई निर्माण कार्य नहीं चल रहा है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि शहर में मुख्य रूप से सेक्टर-96 में नोएडा प्राधिकरण का दफ्तर बनाया जा रहा है हालांकि इसमें अब सिर्फ आंतरिक काम बचा है। ब...