नोएडा, अक्टूबर 24 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब होने पर ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) टू लागू कर दिया गया है। इसकी पाबंदियों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नौ टीमें गठित की हैं। टीमों ने शुक्रवार से काम करना शुरू कर दिया। निर्माणाधीन साइट का निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं, सड़कों पर भी पानी का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। प्राधिकरण क्षेत्र को कुल आठ वर्क सर्किल में बांटा गया है। इस समय ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में सबसे ज्यादा निर्माण कार्य चल रहे हैं। दीवाली के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। इसको देखते हुए ग्रैप टू लागू हो चुका है। इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्क सर्किल में एक टीम सहित कुल नौ ...