गुड़गांव, दिसम्बर 23 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा लागू ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) को लेकर निगम ने सख्ती शुरू कर दी है। नगर निगम द्वारा पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियों के 274 मामलों में कुल 14.10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। निगम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार डस्टबिन का उपयोग न करने पर 170 व्यक्तियों पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कचरा जलाने के 28 मामलों में 1.40 लाख रुपये, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन गतिविधियों से जुड़े 10 मामलों में 2.60 लाख रुपये और धूल उड़ाने वाली गतिविधियों के 3 मामलों में 75 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। इसके अतिरिक्त कचरा फैलाने के 9 मामलों में 45 हजार रुपये, प्रतिबंध के बावजूद निर्माण कार्य जारी रखने के 51 मामलों में 7.90 लाख ...