गाज़ियाबाद, नवम्बर 27 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रैप में ढील देते ही प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ गया। बुधवार को तीसरा चरण हटाया गया और गुरुवार को ही तीन दिन बाद एक्यूआई में वृद्धि दर्ज की गई। एक्यूआई बढ़कर 358 पहुंच गया, जबकि लोनी सर्वाधिक प्रदूषित इलाका बना हुआ है। नवंबर में एक भी दिन प्रदूषण से राहत नहीं मिली। एक्यूआई लगातार 400 से ऊपर बना हुआ था और गाजियाबाद छह दिन देश का सर्वाधिक प्रदूषित इलाका रहा। हवा की गति बढ़ने से 24 नवंबर को यह गंभीर श्रेणी से बाहर आया। लगातार तीन दिन सुधार के चलते एक्यूआई 329 तक पहुंचा था, लेकिन गुरुवार को यह 358 हो गया। बुधवार को ही ग्रैप का तीसरा चरण 15 दिन बाद हटाया गया था। अब दूसरे चरण की पाबंदी लागू हैं और तीसरे चरण में मुख्य रूप से निर्माण कार्यों पर पाबंदी का प्रावधान है। इसके हटते ही हवा में प्...