हाजीपुर, अगस्त 5 -- हाजीपुर। सं.सू. विलासपुर (छत्तीसगढ़) में संपन्न राष्ट्रीय सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सत्यानंद कुमार ने बालक वर्ग के 66 किग्रा वजन के नोगी स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त कर राज्य को गौरवान्वित किया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले सत्यानंद कुमार के साथ-साथ पिता राकेश कुमार एवं माता रेखा गुप्ता को हाजीपुर के नगर परिषद अध्यक्ष संगीता कुमारी, हाजीपुर रेलवे पुलिस प्रमुख साकेत कुमार, महिला थानाध्यक्ष मोनी कुमारी, वैशाली ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के सचिव रवि रंजन कुमार ने सम्मानित किया। सत्यानंद कुमार पठन-पाठन के साथ-साथ ग्रैपलिंग कुश्ती का भी प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। सत्यानंद कुमार ने राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतने का श्रेय अपने माता-पिता और अपने स्...