नई दिल्ली, जुलाई 9 -- नई दिल्ली। दवा कंपनी ग्रैन्यूल्स इंडिया विनिर्माण संबंधी समस्याओं के कारण अमेरिका में रक्तचाप कम करने वाली एक जेनेरिक दवा की 33,000 से ज़्यादा बोतलें वापस मंगा रही है। अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन ने यह जानकारी दी। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने अपनी हालिया प्रवर्तन रिपोर्ट में कहा कि हैदराबाद स्थित दवा विनिर्माता कंपनी 100 और 500 गोलियों वाली मेटोप्रोलोल सक्सीनेट विस्तारित-रिलीज़ टैबलेट की 33,024 बोतलें वापस मंगा रही है। अमेरिका स्थित ग्रैन्यूल्स फार्मास्युटिकल्स इंक ने कहा कि वह विनिर्देशों में विफल रहने के कारण भारत में उत्पादित लॉट को वापस मंगा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...