नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- न्यू जनरेशन डस्टर का भारतीय बाजार में इंतजार हो रहा है। ग्लोबल मार्केट में ये SUV जमकर सुर्खियां बटोर रही है। खासकर, न्यू जनरेशन डस्टर और बिगस्टर ग्राहकों को वैरिएंट और पावरट्रेन ऑप्शन के मामले में मल्टीपल ऑप्शन दे रही है। कंपनी ने इसके ऑप्शन का विस्तार करते हुए, डस्टर और बिगस्टर (पूरे यूरोप में रेनो के डेसिया ब्रांड के तहत बेची जाने वाली) को 4x4 और बायो-फ्यूल LPG + पेट्रोल कैपेसिटी वाला एक नया हाइब्रिड सेटअप दिय है। यह नया पावरट्रेन बेहतर फ्यूल इफिसियंसी और लंबी ड्राइविंग रेंज का प्रदर्शन करता है। रेनो डस्टर और बिगस्टर के साथ पेश किया गया यह नया बायो-फ्यूल पावरट्रेन एक नया 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है। यह 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से इंटीग्रेटेड है। आउटपुट 140 PS और 230 Nm का टॉर्क है। 4x4 क...