नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- देश के कॉम्पैक्ट SUV (4.2m से 4.4m SUV) सेगमेंट में होंडा एलिवेट अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही है। इस कार का कारवां धीरे-धीरे आगे भी बढ़ रहा है। एलिवेट, कंपनी के 0 अल्फा इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट पर बेस्ड अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV के साथ कई एलिमेंट्स शेयर करेगी। इसे जापान मोबिलिटी शो 2025 में दिखाया गया है। इसे 2027 में भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, भारत में तैयार करके ग्लोबल मार्केट में भेजा जाएगा। इस बीच कंपनी ने एलिवेट SUV का एक नया स्पेशल एडिशन का एलान कर दिया है, जिसे पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर भी किया गया है। दरअसल, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने एक नई अग्रेसिव स्ट्रेटेजी के साथ इंडियन मार्केट में एक बड़ा प्रोडक्ट लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी भारत को USA और जापान के बाद अपने तीन सबसे जरूरी मार्केट मे...