हापुड़, नवम्बर 17 -- सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एसआईएमएस ऑडिटोरियम में ग्रैंड फ्रेशर्स पार्टी 2025 उत्साह और उमंग के साथ आयोजन किया गया। नए सत्र में प्रवेश लेने वाले नर्सिंग छात्रों के स्वागत और प्रोत्साहन के लिए आयोजित यह कार्यक्रम यादगार रहा। कार्यक्रम में नृत्य, गीत, वाचन और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कॉलेज प्रशासन के अनुसार इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्थागत वातावरण, अनुशासन, टीम वर्क और व्यावसायिक नर्सिंग मूल्यों से परिचित कराना था। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्या प्रोफेसर आर. मनोहरी और उप-प्राचार्य प्रोफेसर केतन शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। अनीता रानी सहित संकाय सदस्यों और विद्यार्थी समन्वयकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसआईएमएस के वरिष्ठ नेतृत्व एन. वर्धराजन और रघुवर दत्त ने आयोजन में स...