बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- स्थानीय स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के 9 छात्र 19 वीं ग्रैंड फिनाले जुबली जंबूरी कैंप में प्रतिभाग करने के लिए लखनऊ रवाना हुए। 10 दिवसीय कैंप का आयोजन डिफेंस एक्सपो ग्राउंड लखनऊ में होगा। स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज बीबीनगर के शारीरिक शिक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा वही समापन के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को आमंत्रित किया गया है। दिशा निर्देशन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जाएगा। लखनऊ रवाना होने से पहले कॉलेज के उप प्रधानाचार्य सुधीर कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर हमें एकता तथा अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...