आगरा, सितम्बर 9 -- आगरा। सेन्ट पीटर्स कॉलेज में मंगलवार को ग्रैंड पेरेन्ट्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेजर जनरल प्रताप दयाल, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. अरविन्द मिश्रा ने किया। इसके बाद कक्षा प्रथम के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी आर्कषक प्रस्तुतियों से सभागार में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा अपने अभिभाषण से दादा-दादी एवं नाना-नानी के प्रति सम्मान व प्रेम की अभिव्यक्ति की गयी। डॉ. अरविंद मिश्रा ने कहा कि दादा-दादी और नाना-नानी बच्चों के जीवन के अनुभव का भंडार हैं। उन्होंने परिवार में रिश्तों के महत्व और बुजुर्गों द्वारा बच्चों के जीवन मे निभाई जाने वाली भूमिका को समझाया। प्रबंधक फादर इग्नेशियस मिरांडा, प्रधानाचार्य फादर डॉ. आल्विन पिन्टो, उप-प्रधानाचार्य फादर लुईस केस, हैड मिस्ट्रेस सिस्टर एन्सी मौजूद...