उन्नाव, नवम्बर 20 -- उन्नाव। ग्रैंड गेट-वे के रूप में शहर को सुंदर बनाने की तर्ज पर काम कर रही कार्यदाई संस्था के अफ़सरो संग सदर विधायक पंकज गुप्ता ने जायजा लिया। उन्होंने मौके का स्थलीय निरीक्षण कर वार्ता की। गुणवत्तापूर्ण काम कराने के आदेश भी दिए। उन्होंने बताया कि वेंडिंग जोन, रोटरी चौराहा, कलम-तलवार का भव्य स्टैच्यू, सेल्फ़ी प्वाइंट, टेंपो अड्डा, ऑटो अड्डा और इलेक्ट्रिक बस स्टैंड जैसी सुविधाएँ शहर में ही विकसित की जा रही हैं, जो उन्नाव शहर के प्रवेश को अत्यंत भव्य रूप देंगी। साथ ही अनियमित वाहनों के कारण लगने वाले जाम से भी प्रभावी राहत दिलाएंगी। इसके बाद वह आवास विकास परिषद के नेतृत्व में गांधी नगर से गदनखेड़ा तक मार्ग पर डिवाइडर का उच्चीकरण का जायजा लिया। यहां भी ग्रिल के अलावा हरियाली और फुटपाथ सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा था। जिससे...