नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- जापान में पैदा हुआ अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा ने उस समय विवादों को अपने गले लगाया जब उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को हराने के बाद उनके 'किंग' को ही फेंक दिया। दरअसल, आर्लिंगटन में हुए पहले चेकमेट इवेंट में यूएस ने भारत का 5-0 से सूपड़ा साफ किया। इस दौरान जैसे ही हिकारू नाकामुरा ने डी गुकेश पर जीत दर्ज की तो वह अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं रख पाए और जीत का जश्न मनाता हुए उन्होंने गुकेश का 'किंग' उठाया और क्राउंड में फेंक दिया। उनकी इस घटिया हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी आलोचना कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान गुकेश का संयम देखने वाला था, उन्होंने हिकारू की इस हरकत पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। यह भी पढ़ें- PAK को रौंद भारत को मिली बड़ी कामयाबी, पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर जमाय...