सहारनपुर, सितम्बर 27 -- सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में शनिवार को ग्रैंडपेरेंट्स-डे के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय संरक्षक हरि सिंह सैनी ने प्रसिद्ध चिकित्सक डीके जैन को प्रतीक चिह्न देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना की। इस दौरान दादा-दादी और नाना-नानी के महत्व को दर्शाने के लिए विद्यार्थियों ने नृत्य नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ. डीके जैन ने कहा कि दादा दादी इस पृथ्वी पर कुदरत का अमूल्य उपहार है, जो अनेक कष्ट सहकर भी अपने बच्चों को खुशी प्रदान करते हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सैनी, शिव सैनी, वंदना ध्रुव, अनीता सैनी, सुनीता चौधरी, सुनीता तोमर, रेशु त्यागी और इल्मा आदि मौजूद रहे।...