नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म ग्रो (Groww IPO) के आईपीओ का इंतजार खत्म होने वाला है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए चार नवंबर को खुलेगा और सात नवंबर को बंद हो जाएगा। ग्रे मार्केट में भी आईपीओ का प्रीमियम पॉजिटिव संकेत दे रहा है। वहीं, इस आईपीओ से कंपनी के प्रमोटर्स को भारी मुनाफा मिलने वाला है। बता दें कि ग्रो के चार प्रमोटर - ललित केशरे, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह हैं। ये सभी प्रमोटर आईपीओ के ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के तहत 10 लाख शेयर बेचेंगे, जिसकी कीमत 95 रुपये से 100 रुपये प्रति शेयर के बीच होगी।किसे होगी कितनी कमाई? आईपीओ के अपर बैंड यानी 100 रुपये के आधार पर ग्रो के प्रमोटर्स को कुल मिलाकर 40 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो उनके मूल निवेश से 4950% तक का शानदार रिटर्न होगा। अपर बैंड के आधार पर प्रत्येक प्रमोटर 10 करोड़ रुपये ...