नई दिल्ली, अगस्त 19 -- Vikran engineering ipo: आईपीओ मार्केट में एक और कंपनी की एंट्री हो रही है। दरअसल, विक्रान इंजीनियरिंग का 772 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 26 अगस्त को खुलेगा। कंपनी ने बयान में कहा कि यह 29 अगस्त को बंद होगा। इसके लिए 92 से 97 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। आईपीओ के एक लॉट में 148 शेयर होंगे। मतलब ये हुआ कि निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए दांव लगाना पड़ेगा।ग्रे मार्केट प्रीमियम विक्रान इंजीनियरिंग के गैर-सूचीबद्ध शेयर मंगलवार को ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम पर चल रहे थे। कंपनी के गैर-सूचीबद्ध शेयर अनाधिकारिक बाजार में लगभग Rs.109 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) Rs.12 प्रति शेयर, या इश्यू प्राइस के अपर बैंड से 12.37 प्रतिशत अधिक है।7...