नई दिल्ली, अगस्त 30 -- अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 85 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गए हैं। अनोंदिता मेडिकेयर के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) तगड़ी लिस्टिंग का इशारा कर रहा है। कंपनी के शेयर 58 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर 1 सितंबर 2025 को लिस्ट होंगे। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 22 अगस्त 2025 को खुला था और यह 26 अगस्त तक ओपन रहा। 230 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयरअनोंदिता मेडिकेयर के आईपीओ में शेयर का दाम 145 रुपये है। कंपनी के शेयरों का मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम 85 रुपये है। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर 230 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। अनोंदित...