नई दिल्ली, जनवरी 1 -- ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर शुक्रवार 2 जनवरी को बाजार में लिस्ट होने जा रहे हैं। लिस्टिंग से ठीक पहले ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन के शेयर ग्रे मार्केट में दहाड़ रहे हैं। कंपनी के शेयर 92 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ग्रे मार्केट में कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) तगड़ी लिस्टिंग का इशारा कर रहा है। ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन का आईपीओ 526 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ का टोटल साइज 84 करोड़ रुपये तक का था। आईपीओ में 174 रुपये का शेयर, 161 रुपये पहुंच गया GMPई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ में शेयर का दाम 174 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 161 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास...