नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- खिलौना कंपनी के. वी. टॉयज इंडिया के शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचाए हुए हैं। के. वी. टॉयज इंडिया के मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो लिस्टिंग पर कंपनी के शेयर तगड़ा फायदा करा सकते हैं। के. वी. टॉयज इंडिया के शेयर ग्रे मार्केट में 63 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के IPO में निवेशकों ने जमकर दांव लगाया है। के. वी. टॉयज इंडिया का आईपीओ 352 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयर सोमवार 15 दिसंबर को बाजार में लिस्ट होंगे। 151 रुपये पहुंच गया GMP, 239 रुपये है IPO में शेयर का दामके. वी. टॉयज इंडिया (K V Toys India) के आईपीओ में शेयर का दाम 239 रुपये है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 151 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्री...