फरीदाबाद, मई 19 -- फरीदाबाद। बीपीटीपी बिल्डर की मनमानी से परेशान ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-75 से 89 के विभिन्न ब्लॉक के निवासियों ने सोमवार को जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। लोगों को जल्द समस्या का समाधान का आश्वासन मिला है। मंगलवार को ग्रेफ निवासी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक अमित खत्री से इस संबंध में शिकायत करेंगे। बिल्डर को भी अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। बीपीटीपी डब्ल्यूए ब्लॉक के प्रधान विनोद नागर, पदाधिकारी सर्वदानंद नागर, यू ब्लाक के महासचिव अशोक गौतम, एक्स ब्लाक के आरडब्ल्यूए प्रधान शमशेर सिंह कादियान, वी ब्लाक के प्रधान अरुण रावत, डी ब्लाक के प्रधान ज्ञानेंद्र खटाना और जी ब्लाक निवासी सुमेर खत्री ने बताया कि बीपीटीपी बिल्डर ने बीते दिनों सड़कों की मरम्मत के लिए पैसों की मांग की। जिसका पहले दिन से विरोध किया जा र...