बरेली, फरवरी 22 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के महिला वर्ग के खिताब पर भी रुहेलखंड विश्वविद्यालय का कब्जा होना लगभग तय है। अभी तक रुहेलखंड विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड, पांच सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते। यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को भी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। आज शाम को प्रतियोगिता का समापन होगा। समापन समारोह में विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...