मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल में गुरु गोविंद सिंह के साहबजादे जोरावर सिंह व फतेह सिंह के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ एमके गुप्ता, प्रधानाचार्य आजाद वीर और कोर्डिनेटर आशीष कुमार त्यागी उपस्थित रहे। तत्पश्चात 11वीं की छात्रा अक्षिता जैन व दिव्या ने गुरु गोविंद सिंह के साहबजादो के जीवन और उनके बलिदानों पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य आजाद वीर ने गुरु गोबिंद सिंह के साहबजादों के बलिदानों को याद करते हुए गुरु गोबिंद सिंह के चार साहबजादों की शहादत पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...