मुजफ्फर नगर, अप्रैल 23 -- ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय अर्थ-डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी के प्राकृतिक सौंदर्य, इसके हरे-भरे जंगल, लुभावने झरने, पहाड़ और स्वच्छ एवं निर्मल जल के संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. एमके गुप्ता, प्रधानाचार्य आजाद वीर, कोर्डिनेटर आशीष कुमार त्यागी, हैड मिस्ट्रेस, जूनियर विंग, काउंसलर कंचन सोनी ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्ष संरक्षण हेतु पौधों में पानी भी दिया गया। इसके पश्चात् विभिन्न प्रकार के पोस्टर, कलाकृतियां बनाकर छात्रों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन कु. हर्षिता मिश्रा द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...