मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को स्कूल के हेड बॉय, हेड गर्ल, वाइस हेड बॉय, वॉइस हेड गर्ल तथा स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय, स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल, वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय, वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल का चयन विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ जैसे- भाषण, नेतृत्व, क्षमता, कुशल वक्ता, अनुशासनात्मक दृष्टिकोण, ऐकेडेमिक तथा व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर मनोज कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य आजाद वीर, कोर्डिनेटर आशीष कुमार त्यागी द्वारा किया गया, जिसमें- हेड बॉय लक्ष्य धीमान, हेड गर्ल अक्षरा राठी, वाइस हेड बॉय अभिषेक पाल, वाइस हेड गर्ल स्तुति गोयल, स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय वंश कुमार सिंह, स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल कनक रोहिला, वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय सिद्धांत जैन, वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल भूमि राठी का चयन हुआ। ...