नोएडा, अगस्त 11 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट के रोजा याकूबपुर गांव से किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक राहुल पर किशोरी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप है कि किशोरी 30 जुलाई को घर से निकली थी। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। वह 20 हजार रुपये और सोने-चांदी गहने भी ले गई है। महिला ने पुलिस से बेटी को सकुशल बरामद करने की मांग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...